भिवानी के गांव खरक खुर्द में पैसों को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। भट्ठे पर मजदूरी के पैसे मांगने के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान डंडे व थप्पड़-मुक्के मारे। वहीं चाकू गर्दन पर रखकर जान से मारने की धमकी भी दी। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। भिवानी के गांव खरक खुर्द निवासी संजय ने खरक कलां पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह वह अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान 4 लोग उसके घर पर आए और उससे पैसे मांगने लगे। जो भट्ठे पर काम के पैसे थे। उसने कहा कि 8-10 दिन में पैसे दे दूंगा। लेकिन आरोपी ने से कहा कि अभी पैसे चाहिए। उसी समय पैसे मांगने लगा तो शिकायतकर्ता ने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने अपने हाथ में लिए डंडे से हमला कर दिया। उसके साथ आए तीन अन्य लोगों ने थप्पड़-मुक्के मारे। चाकू गर्दन पर लगाकर दी जान से मारने की धमकी
इसके बाद आरोपी ने अपनी जेब से चाकू निकाला और गर्दन पर लगा दिया। साथ ही धमकी देने लगा कि मेरे पैसे नहीं दिए तो जान से मार दूंगा। झगड़े को बढ़ता देख काफी भीड़ वहां पर एकत्रित हो गई। भीड़ को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। इस झगड़े में घायल संजय को उपचार के लिए भिवानी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर, मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
भिवानी में पैसों के लिए झगड़ा:भट्ठे पर मजदूरी के पैसे मांगे, नहीं देने पर डंडे से पीटा, चाकू गर्दन पर रखकर दी धमकी
12