भिवानी जिले के तोशाम के एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 के लिए फसलों का बीमा करवाने की आज 31 जुलाई अंतिम तिथि है। यह योजना 1 जुलाई से शुरू हुई थी। इस योजना के अंतर्गत धान, मूंग, बाजरा, मक्का और कपास को बीमित फसलों की श्रेणी में रखा गया है। ये दस्तावेज लेकर पहुंचे किसान किसान अपने संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी प्रमाणित बुवाई पत्र और मेरी फसल मेरा ब्योरा लेकर संबंधित बैंक या सीएससी केंद्र के माध्यम से फसली बीमा करवा सकते हैं। खंड कृषि अधिकारी डॉ. बिनेश गोयत ने बताया कि खरीफ 2025 के लिए प्रीमियम दरें निर्धारित की गई हैं। सरकार द्वारा निर्धारित की गई दरें वहीं कपास फसल के लिए 5435.05 रुपए प्रति हेक्टेयर, धान के लिए 2124.98 रुपए प्रति हेक्टेयर, बाजरा के लिए 1024.36 रुपए प्रति हेक्टेयर, मक्का के लिए 1089.74 रुपए प्रति हेक्टेयर और मूंग के लिए 953.50 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम निर्धारित किया गया है। योजना के तहत किसानों की खड़ी फसल से लेकर कटाई तक होने वाले नुकसान की भरपाई का प्रावधान है। कृषि विभाग ने नंबर किए जारी यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि रक्षक पोर्टल-हेल्प लाइन नंबर-14447, PMFBY वॉट्सऐप नंबर-7065514447 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा खंड कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तोशाम के कार्यालय, उपमंडल कृषि अधिकारी या खंड कृषि अधिकारी कार्यालयों से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
भिवानी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अंतिम दिन कल:फसलों के लिए प्रीमियम दरें निर्धारित, नुकसान की भरपाई का प्रावधान
3