भिवानी और चरखी दादरी जिले में 350 करोड़ रुपए के फसल बीमा क्लेम घोटाले को लेकर किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। अखिल भारतीय किसान सभा और फसल बीमा क्लेम आंदोलन संयोजक मंडल के प्रतिनिधियों ने रविवार को हिसार के सांसद जयप्रकाश से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपे। सांसद जयप्रकाश ने इस मुद्दे को संसद के प्रश्नकाल में उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने और किसानों के खातों में बीमा क्लेम की राशि जल्द भिजवाने का वादा किया। सरकार और बीमा कंपनियों पर धोखा देने का आरोप किसान सभा के वरिष्ठ नेता अशोक आर्य ने बताया कि सरकार और बीमा कंपनियों ने मिलकर किसानों के साथ धोखा किया है। किसान नेता कविता आर्य ने कहा कि वे रोजाना विभिन्न सांसदों से मिलकर इस घोटाले की जानकारी दे रहे हैं। बीमा राशि हड़पने की कोशिश डॉ. बलवीर सिंह ठाकन के अनुसार, 2023 की खरीफ फसल में गुलाबी सुंडी से कपास की फसल खराब हुई थी। बीमा कंपनी को किसानों को 350 करोड़ रुपए की राशि देनी थी। लेकिन बीमा कंपनी ने कृषि विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से इस राशि को हड़पने का प्रयास किया। ये सभी किसान नेता रहे मौजूद अखिल भारतीय किसान सभा ने इस घोटाले को उजागर कर जन आंदोलन शुरू किया है, जो तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता। इस मौके पर किसान नेता डॉ. बलवीर सिंह ठाकन, कविता आर्य एडवोकेट, शक्ति सिंह गाढ़ा एडवोकेट, अशोक आर्य एडवोकेट सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।
भिवानी में फसल बीमा घोटाले पर किसानों का आंदोलन तेज:सांसद जयप्रकाश मिले किसान नेता, संसद के प्रश्नकाल में मुद्दा उठाने का आश्वासन
3