भिवानी के गांव रोढ़ा स्थित फौजी के घर चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब रात को परिवार सो रहा था। इसी दौरान पीछे से उसके घर में चोरी हो गई। सुबह उठे तो इसका पता लगा। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी के गांव रोढ़ा निवासी संजू ने बहल पुलिस थाने में घर में चोरी होने की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 21 जून की रात को उनके घर में चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि उसके पति अनिल फौजी हैं। जब सुबह उठे तो पता चला कि उनके घर में चोरी हुई है। उनके घर में तीन व्यक्ति व 2 बच्चे थे। सुबह उठकर सामान चेक किया तो पता चला कि 1 गलसरी, दो सोने की चुड़ी, पाजेब 4 जोड़ी, 3 अंगूठी, मंगलसुत्र, गले की चैन, 2 जोड़ी कानों के बाले, नाक की तिल्ली व पैरों की 4 जोड़ी चुटकी, बच्चे के 8 जोड़ी कड़ुले, हाथ कंडा, सोने का लॉकेट व 40 हजार रुपए चोरी हुए मिले। एफएसएल टीम मौके पर बुलाई
इसका पता लगते ही मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। सूचना पाकर बहल पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया। ताकि घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भिवानी में फौजी के घर चोरी:सोता रह गया परिवार, चोरों ने गहने व नकदी चुराए, सुबह उठे तो पता लगा
10