ऑल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन सिटी यूनिट भिवानी द्वारा एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा तकनीकी कर्मचारियों के साथ की जा रही मनमानी, कार्यालयी आदेशों की अनदेखी और कार्यशैली पर गंभीर आपत्ति दर्ज की गई। बैठक में बताया कि विभागीय आदेशों के बावजूद तकनीकी कर्मचारियों को फील्ड कार्यों से हटाकर कार्यालयों में तैनात किया जा रहा है। जो पूरी तरह गलत एवं कर्मचारी विरोधी रवैया है। इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए मनमाने ढंग से आदेश जारी करवाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रशासनिक प्रक्रिया की गंभीर अवहेलना है। 21 को अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर रोष प्रदर्शन
बैठक की अध्यक्षता सिटी यूनिट प्रधान रविंद्र यादव ने की तथा संचालन यूनिट सचिव राजेश दुल्हेड़ी ने किया। सभी उप-यूनिटों के प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि यह मनमानी शीघ्र नहीं रोकी गई, तो आंदोलन किया जाएगा। यूनियन ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि सोमवार 21 जुलाई को अधीक्षक अभियंता कार्यालय भिवानी पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में अशोक गोयत (सर्कल सचिव), अशोक साहनी (कोषाध्यक्ष), लोकेश (राज्य सचिव), चांद राम (सेंटर काउंसिल सदस्य), धर्मबीर भट्टी (राज्य ऑडिटर), शमशेर (प्रधान, ऑपरेशन सब यूनिट), अमित चौहान (प्रधान, बवानी खेड़ा), रामलाल एवं समयपाल (प्रधान, तोशाम नं.1 व 2), मंदीप फौगाट (प्रधान, भिवानी नं.1), मंदीप मुवाल, बिजेन्द्र गिल, योगेश कामरा, धीरज शर्मा, मंदीप बेरवाल, अनिल (AFM), कमल, अभिषेक सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को और तेज किया जाएगा।
भिवानी में बिजली कर्मचारियों की आपात बैठक:सर्वसम्मति से आंदोलन का फैसला, बोले- 21 जुलाई को एसई कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन
5