भिवानी जिला पुलिस ने घर से बिजली की तार और पानी की मोटर चोरी के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी मनबीर सिंह के निर्देशों पर एवीटी स्टाफ ईसरवाल ने यह कार्रवाई की। मामला कोंट रोड भिवानी के सत्यवान की शिकायत पर दर्ज किया गया था। पानी की मोटर भी चुराकर हुए थे फरार शिकायतकर्ता ने बताया था कि चोर उनके मकान से रात के समय बोरिंग की तार और पानी की मोटर चुरा कर ले गए थे। इस शिकायत पर औद्योगिक क्षेत्र थाने में मामला दर्ज किया गया था। 27 जुलाई 2025 को एवीटी स्टाफ ईसरवाल के उप निरीक्षक विनोद कुमार ने मामले में दूसरे आरोपी को बैंक कॉलोनी भिवानी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुंदरम पुत्र शिव बालक सिंह के रूप में हुई है। कोर्ट में पेश कर कारागार भेजा आरोपी मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है और फिलहाल बैंक कॉलोनी भिवानी में रह रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है। पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
भिवानी में बिजली की तार चुराने वाला दूसरा आरोपी काबू:पानी की मोटर उठाकर हुए थे फरार, बैंक कॉलोनी से पकड़ा
2