रोहतक में समाजसेवी नवीन जयहिंद ने मनीषा की मौत मामले में कहा कि प्रशासन कंफ्यूजन पैदा कर रही है। पहले हत्या बताया गया, अब आत्महत्या बता रहे। अगर मामला आत्महत्या का है तो सीएम नायब सिंह सैनी व डीजीपी शत्रुजीत कपूर को सामने आना चाहिए। सीएम को कमेटी, मनीषा के परिवार वालों से बात करनी चाहिए। नवीन जयहिंद ने कहा कि मनीषा की अगर हत्या नहीं हुई, उसने आत्महत्या की है तो शासन व प्रशासन अब तक चुप क्यों है। जब सुसाइड नोट पुलिस के पास था तो पहले क्यों नहीं बताया गया। पुलिस कस्टडी से सुसाइड नोट मीडिया तक कैसे पहुंचा। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी बाहर कैसे निकली। नवीन जयहिंद ने कहा कि मनीषा का जबरदस्ती दाह संस्कार करवाने का प्रयास किया जा रहा है, जो गलत है। इस मामले में सीएम ने कहा था कि मनीषा उसके परिवार की बेटी है तो क्या बेटी के लिए सीएम को जनता के सामने नहीं आना चाहिए। सीएम को डीजीपी, एसपी, कमेटी व मनीषा के परिवार को साथ लेकर बैठना चाहिए और पूरे मामले में जानकारी देनी चाहिए। मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। कमेटी वाले कहां हो गए गायब
नवीन जयहिंद ने कहा कि मनीषा की मौत को लेकर जो कमेटी बनाई गई थी, वह 24 घंटे से गायब है। कमेटी वाले आखिर कहां गए। क्यों कमेटी के लोग सामने आकर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बारे में लोगों को नहीं बता रहे। इस मामले में युवा हुडदंग या रोड़ जाम ना करें, क्योंकि कमेटी के नेता तो चले जाएंगे, लेकिन केस उनके ऊपर दर्ज होंगे। इसलिए ऐसा कोई काम ना करें। रवि आजाद क्यों नहीं आ रहा सामने
नवीन जयहिंद ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि कमेटी में शामिल रवि आजाद कह रहा है कि पुलिस के साथ दो बार मीटिंग हो चुकी है, लेकिन सुसाइड नोट का कोई जिक्र नहीं हुआ। एसपी ने बताया कि अपराधी दो किलोमीटर के दायरे में हो सकते हैं। अगर पुलिस अपराधियों के इतने पास है तो क्यों मामले में खुलासा नहीं कर रहे। क्यों पुलिस मीडिया के सामने नहीं आ रही। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौन से आरोपी पकड़वा रहा
नवीन जयहिंद ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली की एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौन से आरोपियों को पकड़वा रहे है। अगर आरोपी पकड़े गए तो पुलिस क्यों नहीं आरोपियों के बारे में बता रही। वहीं मंत्री श्रुति चौधरी क्यों कह रही है कि पुलिस अपराधियों के नजदीक पहुंच चुकी है। भाजपा नेता क्यों झूठे बयान दे रहे है। आखिर मनीषा के पिता क्यों बदल रहे बयान
नवीन जयहिंद ने कहा कि मृतक मनीषा के पिता पहले कह रहे थे कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। रात को बयान दिया कि पुलिस जांच व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संतुष्ट है। सुबह फिर बयान दिया कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। कमेटी के लोग उनके ऊपर दबाव बना रहे है। आखिर ऐसा क्या हो गया कि मनीषा के पिता बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं।
भिवानी में मनीषा की मौत का मामला:बोले नवीन जयहिंद, कंफ्यूजन पैदा किया, आत्महत्या है तो सीएम व डीजीपी आए सामने
3