भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण में जेजेपी नेत्री नैना चौटाला ने मनीषा के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। नैना चौटाला ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मजबूत कानून व्यवस्था होती तो बेटियों की हत्या कर खेतों में फेंकने जैसी घटनाएं नहीं होती। मनीषा की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है। ईमानदार जांच से सच सामने आएगा उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। ईमानदार जांच से सच सामने आएगा। नैना ने मौजूदा सरकार में पुलिस तंत्र को पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने इंद्री में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या का हवाला दिया। नैना चौटाला ने बताया कि मनीषा एक होनहार मेडिकल स्टूडेंट थी। उसका भविष्य उज्जवल था। अफवाहों ने मामले को बनाया जटिल उन्होंने कहा कि वह जिस दिन घर से निकली, फिर कभी वापस नहीं लौटी। अफवाहों ने इस मामले को और जटिल बना दिया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि कोई भी फैसला आए, मनीषा अब वापस नहीं आएगी। यह दर्द उसके माता-पिता के साथ जीवनभर रहेगा।
भिवानी में मनीषा के परिवार से मिली नैना चौटाला:बोली-सीबीआई जांच में सच आएगा सामने, अफवाहों से घटना बनी जटिल
12