भिवानी में क्रांतिकारी पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (SUCI-C) के कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने डीसी कार्यालय पर बीजेपी सरकार ने BPL परिवारों को मिलने वाले राशन में सरसों तेल के दाम 150 फीसदी बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। भिवानी के डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी के जिला सचिव कामरेड रोहताश सिंह ने कहा कि गरीबों को मिलने वाला सरसों का तेल जो पहले 40 रुपए में मिलता था, अब 100 में मिलेगा। सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) व अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) में शामिल परिवारों को राशन डिपो पर 2 लीटर सरसों के तेल की बोतल का रेट 40 रुपए से बढ़ा कर 100 रुपए कर दिया है। सरकार के इस फैसले से 47.72 लाख गरीब परिवार प्रभावित होंगे। इस तानाशाही फरमान से हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सबसे गरीब लोगों के पेट पर लात मारी है। इस फैसले की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं और इसे वापस लेने की मांग करते हैं। महंगाई से जनता का बुरा हाल
जिला कमेटी सदस्य राजकुमार बासिया ने कहा कि महंगाई ने पहले ही आम लोगों का बुरा हाल कर रखा है। सरकार महंगाई का समाधान करने की बजाय दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ाती जा रही है। हाल ही में सरकार ने रेल का किराया और बिजली की रेट में वृद्धि की है। इसके अलावा सरकार स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है। जो एक दम पूंजीपतियों के हित में है और जन विरोधी फैसला है। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर हो रही आम हड़ताल को हमारी पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया SUCI (C) पूरा समर्थन करती है। इस हड़ताल में हम बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। प्रदर्शन में संदीप मेहरा, धर्मबीर सिंह, फुल सिंह, बस्तीराम एडवोकेट, अजय दहिया, दरिया सिंह, विद्या, सुमन, फूलपति, कौशल्या आदि शामिल हुए।
भिवानी में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन:सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, SUCI (C) बोली- सरकार अपने फरमान को ले वापस
1