भिवानी पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर 95 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी मनबीर सिंह के निर्देशों पर एवीटी स्टाफ ईशरवाल ने तोशाम से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। मामला 2 जून 2025 का है जब एक महिला घंटाघर चौक भिवानी के पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। वहां एक अनजान व्यक्ति ने मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। अगले दिन 3 जून को आरोपी ने महिला के खाते से 95,000 रुपए निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर थाना शहर भिवानी में मामला दर्ज किया गया। एवीटी स्टाफ ईशरवाल के मुख्य सिपाही तेजपाल ने आरोपी लक्ष्मण, निवासी नारनौंद जिला हिसार को तोशाम से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लेकर उससे 20,000 रुपए बरामद किए। 27 जुलाई 2025 को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
भिवानी में महिला से 95 हजार ठगने वाला गिरफ्तार:ATM से पैसे निकालने गई, आरोपी ने मदद करने के बहाने कार्ड बदला
2