भिवानी में राजस्थान के एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने के कारण मौत होने का मामला सामने आया है। हादसा उस समय हुआ जब वह ट्रेन में बैठकर हिसार से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में जब वह बवानीखेड़ा रेलवे स्टेशन के नजदीक था, तो ट्रेन से गिर गया। वहीं उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसका पता लगते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के पास मिली डायरी से उसकी पहचान राजस्थान के कोटपूतली के गांव जीवा की ढ़ाणी निवासी करीब 39 वर्षीय कमलेश के रूप में हुई है। भिवानी जीआरपी के इंचार्ज एसआई सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार को बवानीखेड़ा रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी। जिसमें कहा था कि रेलवे स्टेशन बवानीखेड़ा के पास एक ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास एक डायरी मिली। जिसमें लिखे हुए फोन नंबर पर संपर्क किया तो उसकी पहचान राजस्थान के कोटपूतली के गांव जीवा की ढ़ाणी निवासी करीब 39 वर्षीय कमलेश के रूप में हुई। इसके बाद परिवार वालों को सूचना देकर बुलाया गया। यहां पर मृतक के भाई के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई की गई है। जन्मदिन से 10 दिन पहले मौत
उन्होंने बताया कि मृतक खेतीबाड़ी करता था। वहीं 2 बेटों का पिता था। जो हिसार कोर्ट में किसी केस के सिलसिले में आया हुआ था। केस भुगतने के बाद कमलेश ट्रेन में बैठकर वापस अपने घर जा रहा था। इसी बीच यह हादसा हुआ। मृतक कमलेश की आधार कार्ड के अनुसार जन्मतिथि 16 अगस्त 1986 है। कमलेश की जन्मदिन से करीब 10 दिन पहले ही ट्रेन हादसे में मौत हो गई। जीआरपी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।
भिवानी में राजस्थान का व्यक्ति ट्रेन से कटा:हिसार से घर जाते समय हादसा, 2 बच्चों का पिता था मृतक किसान, जन्मदिन से 10 दिन पहले मौत
1
previous post