भिवानी में राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य महासचिव संतोष देवी ने 26 एवं 27 जुलाई को आयोजित CET परीक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा जानकारी दी गई है कि 26 जुलाई की सुबह और 27 जुलाई की शाम की शिफ्ट में पूछे गए प्रश्न अत्यधिक कठिन स्तर के थे। जिससे उन्हें अन्य प्रश्नों को हल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। इसके विपरीत, 26 जुलाई की शाम और 27 जुलाई की सुबह की शिफ्ट में प्रश्न अपेक्षाकृत सरल थे। जिससे दोनों शिफ्टों के छात्रों के बीच 20 से 25 अंकों का अंतर देखा जा रहा है। यह स्थिति परीक्षा की निष्पक्षता और समान अवसर के सिद्धांत के विरुद्ध है। 20-25 अंक प्रदान किए जाएं
राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी ने हरियाणा सरकार और HSSC से मांग की कि या तो 26 जुलाई (सुबह) और 27 जुलाई (शाम) की परीक्षा दोबारा करवाई जाए या नॉर्मलाइजेशन के माध्यम से इन शिफ्टों के छात्रों को अतिरिक्त 20-25 अंक प्रदान किए जाएं। यदि यह भी संभव ना हो तो कम से कम CET पास सभी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में शामिल होने का समान अवसर दिया जाए, जिससे किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय न हो। पार्टी ने राज्य सरकार से इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेने और छात्रों के हित में शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) एवं राज्य सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लाखों युवाओं की भागीदारी के साथ यह परीक्षा प्रशासनिक स्तर पर सुचारु रूप से संपन्न करवाई गई, जो प्रशंसनीय है।
भिवानी में राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी ने उठाया मुद्दा:CET के प्रश्नों में भिन्नता चिंताजनक, कठिन पेपर वाले छात्रों को मिलें 20-25 ग्रेस मार्क्स
0