भिवानी जिले में मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। दिनोद गेट चौक पर दो नकाबपोश युवकों ने कोर्ट जा रहे वकील प्रियांश बंसल और उनके पिता संजीव चांगिया पर डंडों से हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। दोनों स्कूटी से कोर्ट जा रहे थे जानकारी के अनुसार वकील बाप-बेटे स्कूटी से कोर्ट जा रहे थे। दिनोद गेट पर पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर वार किया। वकीलों ने साहस दिखाते हुए हमलावरों का मुकाबला किया। उन्होंने एक हमलावर को पकड़ भी लिया, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। हमले में दोनों वकील घायल हुए हैं। एक हमलावर की हुई पहचान एडवोकेट प्रियांश बंसल ने एक हमलावर की पहचान कर ली है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक दुकान की जमीन से जुड़े मुकदमे में उन्हें जीत मिली थी। प्रशासन की निगरानी में कब्जा भी दिलवाया गया था। इसके बाद से विपक्षी पक्ष उनकी रेकी कर रहा था। हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग वकील बाप-बेटे ने कहा कि घटना से उनकी जान को खतरा है। उन्होंने प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
भिवानी में वकील बाप-बेटे पर हमला:दो नकाबपोश युवकों ने डंडों से किया वार, जमीन विवाद को लेकर वारदात
4