भिवानी पुलिस ने पुरानी गाड़ी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हांसी के रहने वाले सनी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। मामले की शिकायत भिवानी निवासी योगेश ने दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी सनी ने खुद को गाड़ियों का डीलर बताया। उसने शिकायतकर्ता को फोन पर एक पुरानी गाड़ी की फोटो भेजी और कीमत 2 लाख 26 हजार रुपए बताई। योगेश ने आरोपी को 2 लाख 16 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद न तो आरोपी ने गाड़ी दी और न ही पैसे लौटाए। हांसी से किया गिरफ्तार भिवानी के एसपी मनबीर सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर भिवानी के उप निरीक्षक दशरथ की टीम ने आरोपी को हांसी से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है।
भिवानी में व्यक्ति से ठगी करने वाला हांसी से पकड़ा:खुद को बताया गाड़ियों का डीलर, पुरानी कार के नाम पर मांगे 2.16 लाख
7