स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबीर शर्मा धारेडू के नेतृत्व में रविवार को भिवानी पहुंचने पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मुलाकात की। इस दौरान सलाह प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों को लेकर आभार जताया। इसके साथ ही शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। इस मौके पर सलाह के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबीर शर्मा धारेडू ने शिक्षा के विकास और सुधार के लिए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के प्रयासों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें शिक्षकों और छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियां व अवसरों को शामिल किया गया। शिक्षा के भविष्य को लेकर आपसी सहयोग और समझ को बढ़ावा मिला
उन्होंने बताया कि यह बैठक शिक्षा मंत्री और शिक्षक प्रतिनिधियों के बीच एक सकारात्मक संवाद का अवसर बनी। जिससे हरियाणा में शिक्षा के भविष्य को लेकर आपसी सहयोग और समझ को बढ़ावा मिला। सलाह प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि इस तरह की बातचीत से प्रदेश में शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को संस्कारवान एवं गुणवत्तापरक शिक्षा देना है। उन्होंने कहा कि बच्चों को भविष्य के लिए बेहतर नागरिक बनने के लिए तैयार किया जा सकें तथा इसी दिशा में शिक्षा विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर, सलाह प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू समरवीर सिंह, प्रदेश सचिव देवेंद्र अत्री, पूर्व जिला अध्यक्ष वीबी गुप्ता, सेवानिवृत्त वायु सेना अधिकारी श्रीकांत अत्री भी साथ रहे।
भिवानी में शिक्षामंत्री से मिला सलाह प्रतिनिधिमंडल:शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की, आपसी सहयोग और समझ को बढ़ावा मिला
5