भिवानी जिले के लोहारू में मोबाइल दुकान संचालक के घर पर सीसीटीवी कैमरा और गाड़ी तोड़ने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे घर जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान ढाणी अकबरपुर के योगेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है। घटना 17 मई की रात की है। मोबाइल दुकान संचालक मोहित ने पुलिस को बताया कि दो लोग स्कूटी पर आए। उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। साथ ही वहां खड़ी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। वारदात के बाद साथी फरार पूछताछ में आरोपी योगेंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता के साथ मोबाइल खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। इसी कारण उसने यह वारदात की। एसपी मनबीर सिंह के निर्देश पर लोहारू थाने के उप निरीक्षक सतपाल सिंह की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
भिवानी में सीसीटीवी और गाड़ी तोड़ने वाला गिरफ्तार:मोबाइल खरीदने पर विवाद, दुकानदार के घर पर वारदात, साथी की तलाश
10