भिवानी के बावड़ी गेट चौक के पास डिवाईडर पार करते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान रवि पुत्र महिपाल के रूप में हुई जो शाम को दवाई लेने के लिए गया था। इसी दौरान वह डिवाईडर पर लगी रेलिंग को पार कर रहा था, जिसमें करंट आया हुआ था। करंट लगते ही रवि वहीं चिपक गया। कुछ दूरी पर खड़े रवि के भाई सिमन ने जब लोगों से हादसे के बारे में सुना तो वह दौड़ा और डंडे से रवि को रेलिंग से छुड़वाया। लेकिन तब तक रवि दम तोड़ चुका था। दो साल की बच्ची और दो साल पहले मर चुकी पत्नी मृतक रवि की दो साल पहले ही पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और उसकी करीब दो साल का ही बच्ची है, जिसके सिर से पहले मां और बाप का साया भी उठ गया। मृतक के परिजनों ने इसे नगर परिषद व बिजली निगम की लापरवाही करार देते हुए दोनों विभागों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बिजली कर्मी चेक करके गया, करंट लगा तो वापस लौटा मृतक के भाई सिमन ने बताया कि आसपास के दुकानदारों ने बिजली निगम में शिकायत दी थी कि रेलिंग में करंट आया हुआ है। इसके बाद बिजली निगम का एक कर्मी मौके पर आया, लेकिन उसे भी जब करंट लगा तो वह बिना ठीक किए वापस चला गया। उसके बाद यह हादसा हुआ, जिसके लिए बिजली निगम जिम्मेदार है। नगर परिषद की लापरवाही भी आई सामने इस मामले में नगर परिषद की लापरवाही भी सामने आई है, क्योंकि डिवाईडर पर लगे स्ट्रीट लाईट के पोल में करंट आया था, जिससे रेलिंग में करंट दौड़ रहा था। इसके बारे में नगर परिषद के अधिकारियों को भी बताया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते बिजली के पोल को ठीक करवा देते तो यह हादसा नहीं होता। मृतक के परिजनों को दिया जाए उचित मुआवजा वाल्मीकि सभा के जिला सचिव आशु वाल्मीकि ने कहा कि मृतक रवि की दो साल की लड़की है। मां दो साल पहले मर चुकी है और अब पिता की भी मृत्यु हो गई। ऐसे में बच्ची के भरण पोषण के लिए परिवार को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। साथ ही नगर परिषद व बिजली निगम के खिलाफ लापरवाही बरतने के लिए कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। मृतक के परिजनों की शिकायत पर करेंगे कार्रवाई मामले में जांच अधिकारी एएसआई सज्जन सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय युवक रवि की करंट लगने से मौत हुई है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की तरफ से जो भी शिकायत दी जाएगी, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भिवानी में स्ट्रीट पोल के करंट से युवक की मौत:डिवाइडर पार करते समय हादसा, नगर परिषद व बिजली निगम पर कार्रवाई की मांग
1