भिवानी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम:एसडीएम और सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ, वर्चुअल रूप से जुड़ीं सांसद किरण चौधरी

by Carbonmedia
()

भिवानी जिले के तोशाम स्थित नागरिक अस्पताल में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करना और उन्हें सशक्त बनाना था। पीएम के जन्मदिन पर काटा केक कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम रवि मीणा (आईएएस) और सिविल सर्जन डॉ रघुबीर शांडिल्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया और प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर केक भी काटा गया। कई चिकित्सा संबंधी स्टॉल लगाए कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई चिकित्सा संबंधी स्टॉल लगाए गए, जहां मरीजों ने पंजीकरण कराकर निशुल्क दवाइयां और स्वास्थ्य जांच प्राप्त कीं। इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। डॉ सुमन विश्वकर्मा ने दस टीबी मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषण किट वितरित कीं। पर्यावरण के महत्व को दर्शाते हुए पौधारोपण भी किया गया। पीएम मोदी का दिखाया सीधा प्रसारण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से जुड़ीं। बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर उप-सिविल सर्जन व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार, डॉ दिव्या मीणा, एडवोकेट हरिसिंह सांगवान और पंचायत समिति वाइस चेयरमैन सुनील भारीवास सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी सिविल सर्जन डॉ रघुवीर शांडिल्य ने उपस्थित लोगों को सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार’ मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ये शिविर अगले 15 दिनों तक चलेंगे, जिनमें विभिन्न प्रकार की जांचें कराने की सुविधा उपलब्ध होगी। महिलाएं और पुरुष निशुल्क अपनी जांच करा सकते हैं। दंत और नेत्र जांच की मिलेगी सुविधा उन्होंने कहा कि शिविर में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को विशेष टीकाकरण के साथ-साथ स्त्री रोग, बाल रोग और अन्य बीमारियों की जांच और उपचार से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही ईएनटी, दंत एवं नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। सिविल सर्जन ने कहा कि इसके अतिरिक्त विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में उपस्थित रहेंगे, जिनका आमजन लाभ उठा सकता है। किशोरियों व बच्चों को मिलेगा लाभ एसडीएम रवि मीणा (आईएएस) ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं को मजबूती देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ प्रत्येक कोने तक स्वास्थ्य और पोषण की सही पहुंच सुनिश्चित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कार्यक्रम में ये रहे शामिल पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान के माध्यम से न केवल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, बल्कि एक सशक्त समाज निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए जाएंगे। नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. सुधीर चाहर, डॉ. विकास कटारिया, डॉ. विनोद पंवार, डॉ. रोहित, डॉ. पारूल लता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment