भिवानी जिले में सिवानी मंडी के आंची देवी मेघराज जिंदल नागरिक अस्पताल में मरीजों को अब गर्मी से राहत मिलेगी। नगरपालिका सिवानी के चेयरपर्सन प्रतिनिधि राजेश केडिया ने गुरुवार को अस्पताल को एक एसी भेंट किया। अस्पताल की वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अजीता और नर्सिंग अधिकारी सुमनलता ने पुष्पगुच्छ देकर केडिया का स्वागत किया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र सिंह पानू ने इस योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एसी मरीजों को राहत देगा। जनसेवा सबसे बड़ा धर्म डॉ. पानू ने बताया कि मेडिकल स्टाफ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। राजेश केडिया ने कहा कि जनसेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने नगर की जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने की बात कही। विशेष रूप से अस्पताल में, जहां हर वर्ग के मरीज आते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह का सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।
भिवानी में हॉस्पिटल में मरीजों को मिलेगी गर्मी से राहत:नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने किया एसी भेंट, बोले-सहयोग जारी रखेंगे
9