भिवानी के सब दा भला सामाजिक समिति बलियाली द्वारा मंगलवार को सैकड़ों पौधे गांव बलियाली में शिव मंदिर और रविदास मंदिर व रामबाग में लगाए गए। इस दौरान सब दा भला सामाजिक समिति बलियाली ने संकल्प लिया कि पूरे हरियाणा में 1 लाख 11 हजार 11 सौ ग्यारह पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान समिति ने सभी से आग्रह किया कि प्रत्येक परिवार को हर खुशी और यादगार मौके पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए। जैसे कि बच्चों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह, बेटी के नाम, माता-पिता के नाम से किसी भी मौके पर पेड़ जरूर लगाना चाहिए।
सब दा भला सामाजिक समिति हर धार्मिक सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। इस मौके पर समिति के प्रधान सरदार गुरबक्श सिंह, सचिव अजय चोपड़ा , कोषाध्यक्ष शुभम रहेजा, समिति के सदस्य साहिल, मंजीत पंचाल, गुलशन बजाज, राजू बजाज, विक्रम, सतपाल, विकी, मनोज, जोनी, अशोक शर्मा और पवन अग्रवाल मौजूद रहे।
भिवानी में 1.11 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे:पौधारोपण करके अभियान शुरू किया, समिति बोली- खुशी व यादगार मौके पर लगाएं पेड़
1