भिवानी में 14 दिन से किसानों का धरना जारी:फसल बीमा क्लेम में करोड़ों का घोटाला, बोले-राशि मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन

by Carbonmedia
()

भिवानी जिले में 350 करोड़ रुपए के फसल बीमा क्लेम घोटाले के विरोध में लोहारू उपमंडल कार्यालय परिसर में पिछले 14 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी है। श्योराण खाप के प्रधान कर्मवीर फरटिया ने धरने को संबोधित करते हुए बताया कि 2023 में जब जे पी दलाल हरियाणा के कृषि मंत्री थे, तब कपास फसल का बीमा क्लेम 450 करोड़ रुपए निर्धारित हुआ था। सैटेलाइट फोटो आधारित मूल्यांकन उन्होंने आरोप लगाया कि दलाल के चहेते अधिकारियों ने बीमा कंपनी से मिलकर 2024 में सैटेलाइट फोटो आधारित मूल्यांकन के नाम पर नियम विरुद्ध 350 करोड़ रुपए का गबन किया है। बीकेयू युवा प्रदेश प्रधान रवि आजाद ने कहा कि किसानों की बीमा क्लेम राशि का ब्याज सहित भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषी अधिकारियों को जेल भेजे जाने पर ही किसान घर वापसी करेंगे। किसान ने सरकार को किया सावधान आजाद ने सरकार को सावधान किया कि लोहारू के किसानों की मांग को हलके में न ले। आज गोकुलपुरा गांव से सैकड़ों महिलाएं किसान नेता कविता पातवान एडवोकेट की अगुआई में धरने पर पहुंची। धरना प्रदर्शन का संचालन मास्टर जगरोशन रोढ़ा, धर्मपाल बारवास और पृथ्वी सिंह गोठड़ा ने किया। संयुक्त अध्यक्षता संतरो देवी गोकुलपुरा, हंसराज पूर्व सरपंच खरकड़ी, ओमपति खरकड़ी और रतनदेव बुढ़ेड़ा ने की। धरने प्रदर्शन में ये रहे शामिल धरना प्रदर्शन को जिला अध्यक्ष रामफल देशवाल, रघुवीर भेरा, नरेश पहाड़ी, इंद्राज दमकोरा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धूप सिंह श्योराण, अशोक आर्य एडवोकेट, पूर्व जिला पार्षद बलवान बागड़ी और राजेन्द्र शेखावत ने भी संबोधित किया। किसानों का आंदोलन अपनी मांगों को लेकर दृढ़ रहते हुए जारी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment