भिवानी के जीतुवाला जोहड़ निवासी युवक लापता होने के करीब 20 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। आखिरकार शुक्रवार को परिजन एसपी से मिलने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने गुहार लगाई कि युवक की जल्द से जल्द तलाश की जाए। जो अपने साथियों के साथ स्विमिंग पुल में स्नान करने गया था और वापस नहीं लौटा। ऊषा देवी ने बताया कि उसका भाई 29 जून से लापता है। कुछ पता नहीं लगा। एफआईआर भी दर्ज करवाई, एसपी, डीएसपी, सीएम विंडो व समाधान शिविर में शिकायत दी। हर जगह दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर रही। जब भी पुलिस के पास जाते हैं तो कहते हैं कि कर रहे हैं। एक-एक दिन निकालना मुश्किल हो रखा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके भाई का सुराग नहीं लगा तो वे रोड जाम करेंगे। 29 जून से लापता
जीतुवाला जोहड़ निवासी बलवान ने कहा कि उसका छोटा भाई करीब 34 वर्षीय राजेश 29 जून को स्विमिंग पुल में नहाने के लिए गए थे। कुल पांच लोग थे, जिनमें से 4 युवक वापस आ गए, लेकिन राजेश वापस नहीं आया। उन युवकों से पूछा तो उन्होंने अगले दिन राजेश का मोबाइल नंबर दिया। पुलिस वाले भी उन्हें एक दिन लेकर गए थे, अगले दिन वापस छोड़ दिया। पुलिस ने कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। ना ही राजेश का कोई सुराग लगा। एसपी ने दिए 2 दिन में कार्रवाई का आश्वासन
उन्होंने कहा कि पांच जुलाई को उसकी मोटरसाइकिल स्कूल के पास कच्चे रास्ते पर करीब तीन किलोमीटर अंदर मिली है। 14 तारिख को पुलिस ने मोटरसाइकिल को मिलने की सूचना दी। उन्होंने मांग की कि उनके भाई की जल्द से जल्द तलाश की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि चार युवक जो राजेश के साथ गए थे, उन पर शक है और पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही। इसको लेकर वे एसपी से मिले। एसपी ने उन्हें 2 दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
भिवानी में 20 दिन से लापता युवक का सुराग नहीं:परिवार बोला- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, एसपी ने 2 दिन में कार्रवाई का दिया आश्वासन
1