भिवानी विधायक का युवाओं से आह्वान:घनश्याम सर्राफ बोले- शहीद उधम सिंह का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत

by Carbonmedia
()

भिवानी से पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में स्थानीय बाग कोठी स्थित उनके कार्यालय में शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया। यह जानकारी देते हुए भाजपा स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक रमेश सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में अनेक लोगों ने शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा समाज व राष्ट्र की तरक्की में उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने जलियावाला नरसंहार कांड का बदला जनरल डायर को उन्हीं के देश इंग्लैंड में जाकर उनकी हत्या कर लिया। हमारी युवा पीढ़ी को शहीद उधम की कुर्बानी व देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष से सबक लेना चाहिए। शहीद उधम सिंह के दिखाए मार्ग पर चलकर देश की एकता व अंखड़ता के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उधम सिंह ने देश के लिए बलिदान दिया। वे सच्चे राष्ट्र भक्त थे। उन्होंने कहा कि उधम सिंह के दिल में देश प्रेम की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी। भगत सिंह भी उन्हीं से प्रेरणा लेकर मातृभूमि के लिए शहीद हुए थे। उनका जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर पीए आनंद, ललित, रामू जेवड़ीवाला, महेंद्र यादव सरपंच, रमन सैन, महाबीर, बीर सिंह सरपंच, कृष्ण सोनी, विक्की सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment