वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर लौटी महिला मुक्केबाजों को भिवानी सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में पहुंचकर बधाई दी। एसोसिएशन के सदस्यों ने होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान गोल्ड मेडलिस्ट मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया, साक्षी ढांडा सहित अन्य महिला मुक्केबाजों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान भिवानी सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सरपंच राजेश बूरा ने महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारी बेटियां, बेटों की तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारी बेटियां खेल के क्षेत्र में भी दुनियाभर में भारत का परचम लहरा रही हैं। महिला मुक्केबाजों की सफलता ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत
प्रधान सरपंच राजेश बूरा ने कहा कि इन महिला मुक्केबाजों की सफलता ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और खिलाड़ियों को बधाई दी। खिलाड़ियों ने भी सरपंच एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपप्रधान जयभगवान, सरपंच दिनोद, सरपंच सुरेंद्र तिगड़ाना, सरपंच नरेंद्र राजगढ़, सरपंच ईश्वर ढाणा, सरपंच जयभगवान नवा, सोनू सरपंच हालूवास, नवीन तिगड़ाना बॉक्सिंग कोच, मंजू, कोच संदीप लंबोरिया, बास्केटबॉल कोच लक्की, योगेश प्रेमनगर उपस्थित रहे।
भिवानी सरपंच एसोसिएशन ने किया महिला मुक्केबाजों काे सम्मानित:वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में जीता गोल्ड, प्रधान बोले- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहीं बेटियां
1