हरियाणा में आयोजित CET 2025 परीक्षा की मॉर्निंग शिफ्ट के दौरान परीक्षा प्रणाली की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भिवानी स्थित पंडित सीताराम शास्त्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पांच परीक्षार्थियों को कथित तौर पर जबरन गलत OMR शीट दी गई। मामले को लेकर उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है और इसे परीक्षार्थियों के भविष्य से किया गया गंभीर खिलवाड़ बताया है। किन परीक्षार्थियों के साथ हुई गलती? विधायक सेलवाल ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर जिन परीक्षार्थियों को गलत OMR शीट दी गई, उनमें पिंकी, निवासी गांव गावड़, खुशबू, निवासी गांव चुली बागड़ियान, राजबाला, निवासी हिसार, पूनम, निवासी धर्मखेड़ी और एक अन्य परीक्षार्थी शामिल हैं। इन सभी को उनके असली रोल नंबर की जगह किसी अन्य परीक्षार्थी के नाम की OMR शीट थमा दी गई। विरोध करने के बावजूद परीक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने उन्हें मजबूर किया कि वे उसी गलत OMR शीट पर परीक्षा दें। लड़की को दी गई लड़के के नाम की शीट सबसे चौंकाने वाली घटना पिंकी के साथ हुई, जो एक लड़की है लेकिन उसे एक लड़के “सुधीर” के नाम की OMR शीट देकर उसी पर परीक्षा देने को मजबूर किया गया। यह न सिर्फ पहचान को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है, बल्कि पिंकी की परीक्षा भी संदेह के घेरे में आ गई है। विधायक बोले- यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि अपराध है विधायक नरेश सेलवाल ने इस घटना को गंभीर प्रशासनिक चूक करार देते हुए कहा, “यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य से किया गया सीधा खिलवाड़ है। जिस परीक्षा पर छात्रों का करियर टिका है, वहां इस तरह की गलती माफ नहीं की जा सकती।” मुख्यमंत्री और HSSC अध्यक्ष से की अपील सेलवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन से इस घटना का तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पांचों पीड़ित परीक्षार्थियों को पुन: परीक्षा का अवसर देने और न्याय दिलाने की अपील की है।
भिवानी सेंटर पर 5 छात्राओं को गलत OMR शीट:पिंकी को मिला सुधीर का नाम; विधायक बोले- यह लापरवाही नहीं, अपराध है
2