भिवानी स्थित चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (CBLU) ने बीपीएल परिवार से या आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के विद्यार्थियों को 2 किश्तों में फीस जमा करवाने का मौका दिया है। अब विद्यार्थियों को वार्षिक फीस एक साथ जमा करवाने की जरूरत नहीं है। जिन कोर्सों की फीस 20 हजार से अधिक है, उनके विद्यार्थी यूनिवर्सिटी प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर फीस प्रत्येक सेमेस्टर अनुसार दे सकते हैं। जिससे विद्यार्थियों पर एक साथ फीस जमा करवाने का बोझ नहीं पड़ेगा। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ऋषि शर्मा ने बताया कि सीबीएलयू विद्यार्थी हितों को लेकर पूर्णतया गंभीर है। विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों के हित एवं छात्र कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में जो विद्यार्थी बीपीएल परिवार से हैं या आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और एक मुश्त वार्षिक फीस जमा करने में असमर्थ हैं तथा जिन कोर्सेज की वार्षिक फीस 20 हजार से अधिक है, वह विद्यार्थी विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर अपनी फीस प्रत्येक सेमेस्टर के अनुसार साल में दो बार दो किश्तों में जमा करवा सकते हैं। इससे विद्यार्थियों के परिवार पर एक साथ आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र हित में लिए गए इन महत्वपूर्ण निर्णय से गरीब परिवार से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों को फीस भरने में भी आसानी रहेगी और यह विद्यार्थियों के लिए राहत भरा निर्णय है।
भिवानी CBLU की फीस 2 किश्तों में देने का मौका:बीपीएल व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे 20 हजार से अधिक फीस वाले कोर्स में मिलेगा फायदा
3