भिवानी में एसपी मनबीर सिंह 4 महीने का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाए। इससे पहले ही उनका ट्रांसफर हो गया। इसकी वजह बना भिवानी के लोहारू थाना के अंतर्गत हुआ लेडी टीचर मनीषा का हत्याकांड। जिसमें ग्रामीणों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया। ऐसे में आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर होने के चलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एसपी मनबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया। उनके स्थान पर अब भिवानी के नए एसपी सुमित कुमार होंगे। 2014 बैच के आईपीएस सुमित कुमार ने एमबीए तक पढ़ाई की है। जो फिलहाल 5वीं बटालियन एचएपी के कमांडेंट पद पर तैनात थे। उन्हें भिवानी का पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। 21 अप्रैल को भिवानी हुआ था ट्रांसफर
बता दें की सरकार ने 21 अप्रैल को आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए थे। उसमें 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी नीतिश अग्रवाल के स्थान पर 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी मनबीर सिंह को लगाया गया था। इससे पहले आईपीएस मनबीर सिंह सोनीपत डीसीपी हेडक्वार्टर थे। वहां से भिवानी एसपी पद पर ट्रांसफर किया गया था। वहीं अब 15 अगस्त को सरकार द्वारा जारी ऑर्डर में मनबीर सिंह का तबादला भिवानी से एसपी ईआरएसएस हेडक्वार्टर कर दिया है।
भिवानी SP मनबीर सिंह का 4 महीने में दूसरा ट्रांसफर:लेडी टीचर हत्याकांड बना वजह, सोनीपत से हुआ था तबादला, अब नए पुलिस अधीक्षक होंगे सुमित कुमार
1