Pratap Singh Khachariyawas: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में युवक की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव और कुंभलगढ़ में मोहर्रम के जुलूस को लेकर चल रहे गतिरोध पर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने इन दोनों घटनाओं को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि बीजेपी और उसके दूसरे सहयोगी संगठनों से जुड़े लोग ही राज्य का माहौल खराब कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास का आरोप है कि बीजेपी छोटी घटनाओं को सांप्रदायिक रूप देकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है. भीलवाड़ा की घटना में बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा खुद माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं. वह हत्या की घटना को सांप्रदायिक रूप दे रहे हैं. वह दो दिनों से आंदोलनकारियों के साथ उनके आंदोलन में शामिल हैं, जबकि उनका काम माहौल को शांत कराने और सभी पक्षों को समझाने बुझाने का है.
प्रताप सिंह खाचरियावास का आरोप है कि कुंभलगढ़ में भी बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने ही माहौल को खराब किया हुआ है. परंपरागत तरीके से निकलने वाले मोहर्रम के जुलूस पर पाबंदी लगाए जाने की जिद पर अड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के जहाजपुर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा ताजिया के जुलूसों को नहीं निकलने देने की धमकी भी गलत है. हत्या की घटना में जो लोग शामिल हो, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
उनका कहना है कि कार्रवाई करने का काम पुलिस प्रशासन और सरकार का है. सरकार से जुड़े लोग ही अगर जनता को भड़काएंगे तो ऐसे में हालात और खराब होंगे.
बीजेपी को हिंदू मुसलमान की राजनीति सूट करती है, इसलिए वह छोटे-छोटे विवादों में भी यह एंगल ढूंढ कर ऐसे मामलों को तूल देती है. प्रताप सिंह ख़ाचरियावास का कहना है कि बीजेपी हमेशा लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती है.
भीलवाड़ा में तनाव पर सियासी पारा चढ़ा, प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
5