भीलवाड़ा: हाईवे पर रात में लड़कियां मांगती थीं लिफ्ट, फिर बदमाश करते थे लूटपाट, गैंग का पर्दाफाश

by Carbonmedia
()

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गंगापुर थाना पुलिस ने एक अनोखे गैंग का खुलासा किया है, जो फिल्मी स्टाइल में वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इस गैंग में ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल थे. इस गिरोह में दो युवतियां भी शामिल हैं, जो ड्राइवरों को फंसाने का काम करती थीं.
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, बेसबॉल का डंडा, हॉकी स्टिक और तीन बाइकें बरामद की हैं. यह कार्रवाई डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) से मिले इनपुट के आधार पर की गई. यह गिरोह गंगापुर हाईवे पर लूटपाट की तैयारी कर रहा था.
गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे-758 पर कुछ संदिग्ध लोग लूट की योजना बना रहे हैं. एएसआई रज्जाक मोहम्मद की टीम ने रावण मंगरी लिंक रोड के पास घेराबंदी कर झाड़ियों में छिपे 6 आरोपियों को पकड़ा, जिनमें दो युवतियां भी शामिल थीं. पूछताछ में सामने आया कि गिरोह रात में ट्रक ड्राइवरों और राहगीरों को निशाना बनाने की तैयारी में था.ऐसे देते थे वारदात को अंजामपुलिस के अनुसार, गिरोह की महिलाएं हाईवे पर खड़ी होकर टॉर्च की रोशनी डालती थीं, जिससे वाहन चालक भ्रमित होकर रुक जाता. इसके बाद युवतियां ड्राइवर से दोस्ती और शारीरिक संबंध बनाने का लालच देकर उसे सुनसान इलाके में ले जाती थीं, जहां पहले से मौजूद बदमाश ड्राइवर से मारपीट कर लूटपाट करते थे. यह गिरोह हनी ट्रैप की तर्ज पर काम करता था.ये आरोपी हुए गिरफ्तारमनमोहन सिंह (30) निवासी कोशीथल, केसर जाट (36) निवासी कमुनियों, नारायण शर्मा (24) निवासी पोस्ट ऑफिस कॉलोनी गंगापुर, कैलाश गुर्जर (19) निवासी चमनपुरा, पायल (21) निवासी पॉसल, संगीता (22) निवासी घरवाना. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण संख्या 189/2025 के तहत धारा 310(4), 310(5) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.आरोपियों पर पहले से केस दर्जपुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी केसर जाट, मनमोहन सिंह और कैलाश गुर्जर पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. इन पर लूट, चोरी, बलात्कार और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों में मामले दर्ज हैं. यह गिरोह पूर्व में भी इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती करने ओर हनी ट्रैप जैसी घटनाओं में संलिप्त पाया गया है. 
साथ ही इनके मोबाइल फोन, कॉल डिटेल्स और पुराने मामलों को खंगाला जा रहा है. पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह ने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया होगा. पुलिस अब गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.पुलिस टीम में थाना अधिकारी लीलाधर मालवीय, सउनि रज्जाक मोहम्मद, एएसआई आशीष मिश्रा (साइबर सेल प्रभारी), हेड कांस्टेबल कालूराम धायल (डीएसटी प्रभारी), एफसी असलम, गोपाल लाल (विशेष योगदान) राकेश भंडारी, कन्हैया लाल, पिंटू कुमार, घीसू लाल, कांस्टेबल मुकेश, गोपाल सिंह, सुरेश विश्नोई और महिला कांस्टेबल वर्षा शामिल रहे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment