छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और अपने साथ लेकर चली गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की. हालांकि, ED की टीम पहले भी चैतन्य बघेल से पूछताछ कर चुकी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित घर पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी है. पिछले कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के आरोपों को लेकर सियासी माहौल गर्माया हुआ है. इसी सिलसिले में ईडी ने कई बार भूपेश बघेल और उनके सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी की है.
खबर अपडेट की जा रही है…
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार! ED अपने साथ ले गई, सुबह से चल रही थी रेड
1