हिसार जिले के खंड अग्रोहा के गांव कालीरावण में एक पशुपालक एवं किसान की भैंस ने दो पांव के कटड़े को जन्म दिया है। इस कटड़े को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई है, कई लोग इसे चमत्कार मान रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर कटड़े की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही है। निप्पल से पिलाया जा रहा गाय का दूध जानकारी के अनुसार गांव कालीरावण के किसान राजेश और उसके भाई रमेश ने बताया कि उनकी भैंस ने शुक्रवार शाम को दो पांव वाले एक कटड़े को जन्म दिया। जिसके अगले दोनों पांव सही है, लेकिन पिछले दोनों पांव नहीं है। जिसको अभी गाय का दूध निप्पल से पिलाया जा रहा है। वहीं कटड़े की देखभाल करने के लिए हर समय निगरानी की जा रही है। वहीं चिकित्सकों से भी लगातार परामर्श लिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही दो पांव के कटड़े का पता चला, तो इसे देख आए और देखने के बाद हैरत में पड़ गए हैं। जैसे ही आस-पास के लोगों ने दो पांव के कटड़े के पैदा होने की बात जानी, तो लोग हैरान हो गए। सूचना मिलते ही लोग कटड़े को देखने के लिए पहुंच गए। बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर दो पैर वाले कटड़े की वीडियो फोटो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है।
भैंस ने दो पांव वाले कटड़े को दिया जन्म:हिसार में देखने वालों का लगा तांता, उठने-चलने में असमर्थ
4