Bhopal News: भोपाल इंदौर राजमार्ग पर आज ग्राम कोठरी में एक यात्री बस पर पत्थर मारने की घटना घटित हुई है. बताया गया है कि यह घटना वी आईटी कॉलेज के पास में हुई है. यात्री गाड़ी पर पत्थर मार देने के बाद बस वहां रुक गई है और मामले की सूचना आष्टा थाना पुलिस को दी गई है. बताया गया है कि वीआईटी कॉलेज के पास सवारी ने पत्थर मार दिया जिससे बस के कांच टूट गए हैं.
जानकारी के मुताबिक एक लड़का बस में बैठा हुआ था, चलती बस में से कूद रहा था बस जैसे ही वाहन चालक ने रोकी तो उसने बस के कांच पर पत्थर मार दिया. बताया गया है कि बस चालक बस को लेकर अमलाहा चौकी पुलिस पहुंच गया है जहां पर आरोपी को बस से उतार कर जमकर पिटाई कर दी गई है और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह बस इंदौर से भोपाल की और जा रहीं थी.
‘पुलिस को मौके के लिए रवाना किया गया है’मामले में आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे का कहना है कि बस पर पत्थर फेंके जाने की सूचना प्राप्त हुई है जिसके बाद अमलाहा चौकी पुलिस को मौके के लिए रवाना किया गया है. वह स्वयं भी मौके पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह इस मार्ग पर चलने वाली रूटिंग की चौहान बस है.
आष्टा के एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि जिस युवक ने बस पर पत्थर मारा है बस में वह अपने चाचा चाची के साथ सवार था ऐसी जानकारी मिली है कि बस जैसे ही कोठरी में वीआईटी कॉलेज के पास धीमी हुई युवक ने बस पर पत्थर मार दिया इस युवक को हिरासत में ले लिया गया है.
एक अन्य बस में भी तोड़े कांचभोपाल इंदौर राजमार्ग पर इछावर जोड़ पर एक पीले रंग की बस में तोड़फोड़ हुई है बताया गया है कि इस बस के कांच तोड़ दिए गए हैं सूचना के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है एक ही दिन में भोपाल इंदौर रोड पर बस में तोड़फोड़ की यह दूसरी घटना है. ऐसा बताया जा रहा है कि बस में किसी महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी.
कुछ दिन पहले भी हुई थी घटना31 मई की रात्रि करीब 12.20 बजे क्रीसेंट चौराहा सीहोर पर तीन लड़कों ने,जिनमे से एक लड़के का नाम मुकेश वैरागी है चालक और कंडक्टर के साथ मारपीट कर पैसे और बस की चाबी छुड़ाकर ले गए थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन से बस ड्राइवर से लूटी गई राशि घटना में प्रयुक्ट बगैर नंबर प्लेट के एक्टिवा वाहन, बस की चाबी को जब्त किया गया था.
ये भी पढ़ें: MP: रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का पहरेदार खोजी कुत्ता, शिकार और तस्करी से जुड़े 51 केस हल कर चुका है गैलीलियो
भोपाल-इंदौर हाईवे पर बसों में तोड़फोड़, यात्रियों से बदसलूकी, क्या है पूरा मामला?
8