Bhopal News: भोपाल के हमीदिया कॉलेज की प्रिंसिपल ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर से आने वाली अजान की आवाज को लेकर सरकार से शिकायत की है. उनका कहना है कि लाउडस्पीकर्स की आवाज से स्टूडेंट की पढ़ाई डिस्टर्ब होती है. साथ ही उन्होंने भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखकर कॉलेज की जमीन का सीमांकन करने का भी आवेदन दिया है. उन्होंने आशंका जताई है कि कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण करके मस्जिद बनाई गई है.
एबीपी न्यूज़ ने कॉलेज में जाकर पड़ताल की तो पाया कि कॉलेज की लाइब्रेरी से सटी हुई एक मस्जिद है और अजान के दौरान आवाज भी आती है. वहीं कॉलेज के मुख्य द्वार पर भी एक मस्जिद है.
मस्जिद की जमीन पर कब्जे का आरोपवहीं इस पूरे मामले पर कॉमर्स विभाग के एचओडी अनिल शिवानी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को लाउडस्पीकर से आने वाली आवाजों से परेशानी होती है. कॉलज प्रशासन का उनकी जमीन में अतिक्रमण का भी आरोप है और इस बारे में कॉलेज की प्रिंसिपल ने कलेक्टर को सीमांकन के लिए भी आवेदन किया है.
स्टूडेंट्स ने क्या कहा?इस मुद्दे पर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों से बात की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि पढ़ाई में हमें लाउडस्पीकर से आने वाली तेज आवाज से डिस्टरबेंस होता है. चारों तरफ से लाउडस्पीकर की आवाज आती है, हम कहीं भी ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं.
मामले पर सियासत शुरूवहीं इस पूरे मामले को लेकर भी सियासत भी तेज हो गई है. इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर मस्जिद के लाउडस्पीकर से स्टूडेंट्स की पढ़ाई डिस्टर्ब होती है तो इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर इस पर सवाल उठा रही है तो अपने ऑफिस में लाउडस्पीकर लगा कर अजान करा लें.
कांग्रेस ने क्या कहा?वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का इस पर कहना है कि कॉलेज की प्रिंसिपल भी अब राजनीति में शामिल हो रही हैं. अगर वह मस्जिद में जाकर इसकी शिकायत कर देती तब भी समस्या का समाधान हो जाता.
भोपाल के हमीदिया कॉलेज में अज़ान पर बवाल, प्रिंसिपल ने सरकार से की शिकायत
6