लुधियाना | मंगेतर से मिलवाने के बहाने एक युवक को बुलाकर उससे मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता सुजल निवासी ढिल्लों नगर ने बताया कि 7 जुलाई की रात उसकी जान-पहचान की युवती हरवीन ने उसे अपने मंगेतर से मिलवाने का कहकर घंटाघर के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर हरवीन ने उसे दो युवकों के हवाले कर दिया, जिन्होंने सुजल को जबरन बाइक पर बैठाकर जालंधर बाईपास की ओर ले गए। रास्ते में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और 5 हजार रुपए नकद व मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद आरोपी सुजल को उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके आधार पर थाना मॉडल टाउन पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कुनाल संधू पुत्र नरेश कुमार निवासी जालंधर बायपास और जतिन निवासी सुंदर नगर के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
मंगेतर से मिलवाने के बहाने युवक से कैश और मोबाइल फोन लूटा, 2 अरोपी गिरफ्तार
3