हिमाचल प्रदेश में मंडी के जोगिंदर नगर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। शुक्रवार को टिक्करी मुशेहरा पंचायत के बुल्ला महरोला और निक्का ठाना गांव से 11 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। एसडीएम मनीष चौधरी के अनुसार, 34 लोगों को चौंतड़ा ब्लॉक के सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया गया है। इनमें एक गर्भवती महिला और 10 बच्चे शामिल हैं। प्रशासन ने प्रभावित लोगों के लिए भोजन, चिकित्सा और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई हैं। मदद के लिए पटवारी तैनात पांच लोग अपने मवेशियों के साथ उपरला महरोला में चले गए हैं। प्रशासन ने उन्हें 10 तिरपाल दिए हैं। सभी प्रभावित परिवारों को राशन किट भी दी गई है। लोगों की मदद के लिए पटवारी तैनात किए गए हैं। गर्भवती महिला और बच्चों की देखभाल के लिए सीडीपीओ चौंतड़ा को निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। एसडीएम ने लोगों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बारिश के दौरान नदी-नालों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है।
मंड़ी के जोगिंदर नगर में भूस्खलन का खतरा:34 लोगों को सामुदायिक भवन में किया शिफ्ट, गर्भवती महिला और 10 बच्चे भी शामिल
3