मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने नाके के दौरान दो आरोपियों के पास से डेढ़ किलो से ज्यादा चरस बरामद की है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विशेष जांच इकाई (एसआईयू) मंडी की टीम ने बसाधार जंगल के पास एक आल्टो कार को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान जब टीम की कार्रवाई की तो चैकिंग के दौरान दो आरोपियों के पास से पुलिस ने 1.502 किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसमें हिम्मत राम निवासी गांव सियुन, तहसील पधर, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश को हिरासत में लिया गया है। दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन पधर में इस संदर्भ में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।और फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें सर्च कर रही है।
मंडी में नशा तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार:चरस बरामद, कार से जा रहे थे सप्लाई करने
33