मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। डीसी अपूर्व देवगन के अनुसार, बगस्याड के समीप कांढी से सुराह तक राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। घटना थुनाग उपमंडल की है। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाएं बहाल करने का काम तेजी से किया जा रहा है। बगस्याड क्षेत्र को 500 राशन किट भेजी गई हैं। इनमें से 150 किट बगस्याड राहत शिविर के लिए और 40 किट सुराह क्षेत्र के लिए भेजी गई हैं। थुनाग क्षेत्र में गृह रक्षक जवानों ने पैदल चलकर 10 किट राशन पहुंचाया है। थुनाग क्षेत्र के रैण गलू, पखरैर पंचायत और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में 157 राशन किट वितरित की गई हैं। जरूरी सामान दिया जा रहा
बगस्याड क्षेत्र में 19 किलोग्राम वाले 15 रसोई गैस सिलेंडर और 50 लीटर डीजल की आपूर्ति की गई है। प्रत्येक राशन किट में 5-5 किलो आटा और चावल, खाद्य तेल, नमक, चीनी, 2 किलो दालें, हल्दी, मसाले, चाय और सेनिटरी पैड शामिल हैं। सड़क और पैदल संपर्क टूटने के बावजूद राहत और बचाव कर्मी उफनती नदी-नालों को पार कर जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। इस कार्य में स्वयंसेवी, स्थानीय लोग, विभागीय कर्मचारी और संबंधित एजेंसियां सहयोग कर रही हैं।
मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन किट बांटी:गैस सिलेंडर भी भेजे, डीसी बोले- जवान पैदल चलकर पहुंचा रहे सामान
5