मंडी में रक्षाबंधन पर एक घर में चोरी हुई है। घटना पंडोह क्षेत्र की है। अप्पर पंडोह के निवासी कमल किशोर के घर में चोरों ने तीन अलमारियों के ताले तोड़कर करीब 70 हजार रुपए चुरा लिए। जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन पर कमल किशोर की पत्नी अपने भाई को राखी बांधने मायके गई थी। उनकी माता मंदिर गई थी। कमल किशोर खुद गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे। चोरी के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। कमल किशोर ने बताया कि जब वह घर लौटे तो देखा कि बाहरी गेट का ताला नहीं टूटा था। लेकिन जब वह कमरे में गए तो उनके होश उड़ गए। अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और उनके अंदर रखे लगभग 70 हजार रुपए गायब थे। चोरों ने सिर्फ नकदी चुराई- पुलिस
कमल किशोर ने शुक्रवार शाम को पंडोह पुलिस चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। रविवार को पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कटोच अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। चौकी इंचार्ज अनिल कटोच ने बताया कि मौके पर जांच में पाया गया कि तीन अलमारियों के ताले तोड़े गए हैं। चोरों ने सिर्फ नकदी ही चुराई है। घर में रखे गहने सुरक्षित हैं और अन्य किसी भी प्रकार की चोरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
मंडी में रक्षाबंधन पर घर में चोरी:पत्नी मायके गई, पति मंदिर; तीन अलमारियों के ताले तोड़कर कैश चुराया
1