हिमाचल में मंडी जिले के कमांद में एक महिंद्रा पिकअप पुल की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसा कटौला क्षेत्र के समीप IIT कमांद पुल के पास हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतकों के नाम और पत्ता जुटाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार IIT कमांद पुल के पास एक महिंद्रा पिकअप पुल की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर के बाद गाड़ी में सवार लोग पुल से नीचे खड्डे में गिर गए। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के समय गाड़ी में 6 लोग सवार घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय गाड़ी में 6 लोग सवार थे। यह गाड़ी टेंट का सामान लेकर जा रही थी। गाड़ी में रखा सामान भी पूरी तरह से खड्डे और सड़क पर बिखर गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकालकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी। घायल को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। घायल की हालत भी गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद कंमाद में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। फिलहाल जांच जारी है। मृतकों के नाम और पत्ते जुटाए जा रहे हैं।
मंडी में रेलिंग से टकराई पिकअप, 5 की मौत:एक गंभीर घायल, टेंट का सामान लेकर जा रहे थे, पुल से नीचे गिरे
4