हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज यानी बुधवार को सेब से भरी पिकअप ब्यास नदी में जा गिरी, जो मेन रोड करीब 100 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरी। आशंका जताई जा रही है कि पिकअप में सवार सभी लोग नदी में बह गए है। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि पिकअप में कितने लोग सवार थे। हादसा कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर हुआ है। पंडोह डैम के पास जोगनी मोड़ पर सुबह तीन बजे सेब से लदी स्वराज माजदा पिकअप नेशनल हाईवे से सीधा ब्यास नदी में जा गिरी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप की पहचान की है। गाड़ी का नंबर एपची 12 क्यू 2062 है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद गाड़ी का अधिकांश हिस्सा पानी में डूब गया। गाड़ी में कितने लोग सवार थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। ब्यास नदी के किनारे तक पहुंचने का कोई स्पष्ट रास्ता नहीं है। इस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। नदी में तेज बहाव के चलते गाड़ी के बह जाने की आशंका है। पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनील कटोच के अनुसार हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी। इस वजह से ट्रैफिक रोक दिया गया था। बारिश रुकने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंडी में सेब से भरी पिकअप ब्यास नदी में गिरी:रोड से 100 मीटर नीचे गिरी, गाड़ी सभी लोगों की बहने की आशंका
1