मंडी के धर्मपुर बस स्टैंड के पास सोन खड्ड में आए फ्लैश फ्लड से प्रभावित लोगों को प्रशासन ने अब तक 13.60 लाख रुपए की फौरी राहत राशि वितरित की है। यह जानकारी बुधवार को एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने दी। एसडीएम पटियाल ने बताया कि इस आपदा में 99 दुकानदारों, 15 मकान मालिकों और 22 किरायेदारों को राहत राशि प्रदान की गई है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के 44 जवान और स्थानीय पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के मंडलीय प्रबंधक, मंडी उत्तम सिंह ने बताया कि फ्लैश फ्लड से एचआरटीसी बस स्टैंड को भारी नुकसान पहुंचा है। सोन खड्ड में उफान के कारण अब तक 20 बसें क्षतिग्रस्त हुई हैं। 28 अन्य बसें विभिन्न स्थानों पर फंसी-मंडलीय प्रबंधक
क्षतिग्रस्त बसों को निकालने के लिए एचआरटीसी डिवीजनल डिपो हमीरपुर और धर्मशाला से मैकेनिकल टीमें धर्मपुर भेजी गई हैं। फिलहाल, सरकाघाट-धर्मपुर मार्ग पर दो बसें यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा चुकी हैं। डिपो की 28 अन्य बसें विभिन्न स्थानों पर फंसी हुई हैं, जिन्हें सड़क मार्ग बहाल होने पर क्रमवार चलाया जाएगा। उत्तम सिंह ने यह भी बताया कि डिपो की लगभग 33 लाख रुपए की इन्वेंट्री क्षतिग्रस्त हो गई है। शेष सामग्री की जांच जारी है और उपयोग योग्य वस्तुओं को काम में लिया जाएगा। बसों में ईंधन आपूर्ति के लिए स्थापित 20 हजार लीटर क्षमता वाले पंप में भी गाद घुस गई है, जिसमें करीब 15 हजार लीटर ईंधन मौजूद था। इंडियन ऑयल से संपर्क कर सफाई और ईंधन की रिकवरी का काम शुरू किया जा रहा है। 15 और 16 सितंबर की रात को हुई मूसलाधार बारिश ने धर्मपुर विद्युत उपमंडल की अधोसंरचना को भी बुरी तरह प्रभावित किया है।
मंडी SDM बोले- बाढ़ पीड़ितों को मिले 13.60 लाख:फ्लैश फ्लड से एचआरटीसी बस स्टैंड को नुकसान, 20 गाड़ी क्षतिग्रस्त
0