सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने गुरुवार को सोनीपत जिले के गोहाना में उपमंडल नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की फार्मेसी, आपातकालीन सेवाओं और ओपीडी का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि अस्पताल की पुरानी अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है और अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट की उपलब्धता नहीं है। साथ ही पैथालॉजी में विभिन्न श्रेणी के सामान की आपूर्ति अनियमित है। मंत्री ने आरती राव से फोन पर की बात इसके बाद मंत्री शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से फोन पर बात की। उन्होंने गोहाना में शीघ्र एक नई अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाने, एक अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त करने और पैथालॉजी में सामान की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने तीनों विषयों के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि अस्पताल में एक्सरे मशीन के डिजिटल प्रिंट नहीं मिल पा रहे हैं। इसके पीछे कंप्यूटर और यूपीएस की कमी है। मंत्री शर्मा ने तुरंत अपने कोटे से कंप्यूटर और यूपीएस देने की घोषणा की। एसएमओ को दिए निर्देश उन्होंने एसएमओ डॉ. संजय छिक्कारा को निर्देश दिए कि वे डॉक्टरों की पूरी टीम, नर्सिंग स्टाफ और अन्य सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करें। साथ ही गोहाना अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बनाने का लक्ष्य रखें। मंत्री शर्मा ने सिविल सर्जन डॉ. ज्योत्स्ना को भी निर्देश दिए कि गोहाना अस्पताल में दवाइयों की कमी न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन खुद अस्पताल का नियमित तौर पर निरीक्षण करें, ताकि गोहाना के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
मंत्री अरविंद शर्मा ने किया गोहाना अस्पताल का निरीक्षण:अल्ट्रासाउंड मशीन मिली खराब, मंत्री आरती राव से फोन पर की बात
1