महाराष्ट्र के लातुर में मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य के मंत्री नितेश राणे को कुरान का मराठी अनुवाद डाक के जरिए भेजा. मुफ्ती फाजिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए शुक्रवार (18 जुलाई) को इसकी जानकारी दी. उन्होंने नितेश राणे को लेकर कहा कि इंसान अपनी जबान के नीचे छुपा हुआ होता है. इंसान की पहचान जबान से होती है. नितेश राणे साहब, आप किस कैटेगरी के हैं, आपकी क्या हैसियत है, आपकी क्या औकात है और कितने पढ़े-लिखे हैं, हमको समझ में आया है. आपको जरूरत है खास तौर से इस्लाम की ये कुरान-ए-पाक पढ़ने की.
नितेश राणे के बयानों से विवाद
दरअसल, हाल ही में मंत्री नितेश राणे ने पांच वक्त की अजान भी मराठी में करने को कहा. उन्होंने ये भी कहा कि मदरसों में मुफ्त में बंदूक मिलती है. इससे पहले भी उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि सभी मुस्लिम हरे सांप हैं.
मुसलमानों की टोपी-दाढ़ी पर बयानबाजी शोभा नहीं देनी- मुफ्ती
मुफ्ती फाजिल ने कहा कि इस कुरान-ए-पाक में लिखा है कि ‘ओ लोगों अल्लाह से डरो.’ जब आप इसको पढ़ेंगे और गहराई से समझेंगे तो आपको समझ में आएगा. मंत्री नितेश राणे अच्छी सोसाइटी में रहते हैं लेकिन पता नहीं अपने सियासी फायदे के लिए किसी धर्म को लेकर उसको बदनाम करना और उसके ऊपर कलंक लगाना या कुरान-ए-पाक पर ऊंगली उठाना या मुसलमान की टोपी और दाढ़ी के ऊपर बयानबाजी करना, ये शोभा नहीं देता.
आपकी क्या औकात है, ये हमको समझ में आया है- मुफ्ती
मंत्री नितेश राणे का जिक्र करते हुए मुफ्ती फाजिल ने ये भी कहा कि आप अच्छे बाप के अच्छे बेटे हैं. पढ़े लिखे हैं. इस कुरान-ए-पाक को गहराई से पढ़ें, उसके बाद आपको क्या कहना है, वो आप खुद अपनी जबान से कहेंगे.
Latur, Maharashtra: The Muslim Welfare Association has sent a Marathi translation of the ‘Quran’ to Minister Nitesh Rane Mufti Fazil says, “… Nitesh Rane is defaming a religion for his political gain, which does not befit him. A person is known by their words. Nitesh Rane, we… pic.twitter.com/7BY46dojSH
— IANS (@ians_india) July 18, 2025
कुरान पढ़ने वाला फिर ऐसा बयान नहीं देगा- मुफ्ती
मुफ्ती ने कहा, “शायद मुझे उम्मीद है कि जो कुरान-ए-पाक पढ़ने वाला हो फिर वो ऐसे बयान नहीं देगा. कुरान हर एक को दावत देता है और जब कोई इसे पढ़ता है तो हकीकत-ए-इस्लाम उसको सामने आ जाती है कि इस्लाम क्या है. आपने कभी उसको पढ़ा ही नहीं. आपने इसको सोचा भी नहीं.” उन्होंने ये भी कहा कि और भी लोग है जो आए दिन मुद्दा बनाकर अपनी सियासत को गरमाते हैं. दुनिया के अंदर सबसे बेहतरीन इंसान वो है जिसकी जबान अच्छी होती है.