भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की अगुवाई में उद्योगपतियों ने जिले के मंत्रियों व विधायकों के साथ बात अमृतसर की के तहत कारोबारियों को दरपेश समस्याओं को रखने का ऐलान किया है। यह फैसला पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान सुरिंदर दुग्गल की अगुुवाई में कारोबारियों की हुई जिला स्तरीय बैठक में लिया गया है। उक्त बैठक में व्यापार मंडल के प्रदेश प्रधान प्यारे लाल सेठ, समीर जैन, एसके वधवा,उद्योगपति रंजन अग्रवाल इत्यादि विशेष तौर से शामिल हुए। अगस्त की शुरुआत से यह सिलसिला शुरू किया जाएगा। इसके तहत समस्त विधायकों के समक्ष व्यापारी अपनी बात रखेंगे फिर विधायक चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी का क्यों ना हो। सभी विधायकों के साथ ना सिर्फ अमृतसर के विकास की बात होगी बल्कि व्यापार को प्रफुल्लित करने के लिए भी बातचीत होगी। इसके तहत उद्योगपति उद्योग को प्रफुल्लित करने के लिए आधारभूत ढांचे के अभाव की समस्या से भी अवगत करवाया जाएगा। जिला प्रधान सुरिंदर दुग्गल ने आगे बताया कि इसके तहत सरकार को यूनिटी मॉल स्थापित करने की मांग की जाएगी, बिगड़ी कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर कारोबार को पटरी पर लाने, गुरुनगरी के बस स्टेंड के नवीनीकरण,नशे पर अंकुश लगाने के लिए विधायकों से सरकार की योजना बारे पूछा जाएगा। गुरुनगरी से आयात निर्यात को बढ़ावा देने, स्पेशल इकॉनोमिक जोन की स्थापना को लेकर सरकार से बातचीत की जाएगी। शहर के बहुपक्षीय विकास की बात भी रखी जाएगी। विधायकों के साथ जीएसटी के सरलीकरण व जीएसटी के नाम पर व्यापारिक अदारों पर हो रही छापेमारी पर भी चर्चा की जाएगी। पर्यटन एवं होटल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के मुद्दे पर भी बातचीत होगी। बैठक में व्यापारी बलबीर भसीन, राकेश ठुकराल,सुनील चोपड़ा, बाल कृष्ण देवगण, कवि मेहरा, रवि अरोड़ा,जयदीप सिंह, ओपी बुलानी, मुकेश माही, गिन्नी भाटिया, संदीप खोसला और राजन मेहरा इत्यादि मौजूद थे।
मंत्री-विधायकों को अपनी समस्याएं बताएंगे कारोबारी
2
previous post