उत्तर प्रदेश मे इन दिनों प्रकृति अपना क्रोध दिखा रही है. प्रदेश के कई जिले बाढ़ ग्रस्त हो गए हैं. वहीं सरकार बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए पूरी तैयारी से काम कर रही है. प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने रविवार को जालौन जिले के उरई में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. मंत्री ने पीड़ितों की स्थिति का जायजा लिया. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की.
बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह रविवार को पुलिस लाइन मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे. इसके बाद, उन्होंने डीएम राजेश कुमार पांडे और एसपी दुर्गेश कुमार के साथ बैठक कर बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की. मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुँचाई जाए और उनके लिए सुरक्षित आश्रय स्थलों की व्यवस्था की जाए. बैठक के बाद, मंत्री ने डीएम और एसपी के साथ सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों रामपुरा और कालपी का निरीक्षण किया.
मंत्री ने सुनी बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं
उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं और राहत सामग्री के वितरण का अवलोकन किया. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ प्रभावितों को भोजन, पेयजल और दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. जलभराव वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए. नुकसान का आकलन कर मुआवजे का वितरण शीघ्र किया जाए.
मंत्री ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
वहीं, रामपुरा के निवासियों ने बताया कि बाढ़ के कारण उनके घर और खेत डूब गए हैं. उन्होंने सरकार से त्वरित मदद की मांग की. मंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी. इस दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
(जालौन से प्रवीण द्विवेदी की रिपोर्ट)
UP: जालौन में युवक ने अवैध तमंचे से खुद को मारी गोली, मौके पर गई जान, जानें- पूरा मामला
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों का जाना हाल, मदद का दिया भरोसा
2