भास्कर न्यूज | अमृतसर शहर के विभिन्न मंदिरों के आस-पास शराब, मीट व सिगरेट आदि के खोखे बंद करवाने की मांग को लेकर शहर के कुछ लोग श्री दुर्ग्याणा कमेटी की प्रधान प्रो. लक्ष्मीकांता चावला से मिले और उन्हें मांग पत्र सौंपा। वरुण सरीन व पंकज दवेसर ने कहा कि श्री दुर्ग्याणा मंदिर के नजदीक मीट की रेहड़ी व दुकानें और ढाबे खोले जा रहे हैं, जिससे मंदिर की धार्मिक आस्थाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि किला गोबिंदगढ़ के सामने स्थित रेहड़ी मार्केट खोली गई है, जहां पर मीट आदि की दुकानें भी हैं। उन्होंने मांग की है कि मंदिर के आस-पास 500 मीटर की दूरी तक मीट की दुकान, मीट की रेहड़ी, मीट के ढाबे व सिगरेट आदि के खोखे नहीं होने चाहिए। इन्हें बंद करवाया जाएं। इस अवसर पर लवि शर्मा, अरुण चमकोत्रा, निशान, पंकज, प्रदीप आदि मौजूद थे।
मंदिरों के आस-पास शराब, मीट की दुकानें बंद करवाई जाएं: सरीन
4