1
लुधियाना| हंबड़ां रोड स्थित श्री कलिका भवन मंदिर में मंगलवार को एक युवक ने चोरी की कोशिश की, लेकिन मौके पर ही दबोच लिया गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे एक युवक मंदिर का छोटा गेट फांदकर अंदर घुसा और सीधे बाबा जी के कमरे की तरफ चला गया। वहां मौजूद कैश पर उसकी नजर थी और उसने नकदी उठाने की कोशिश की। हालांकि मंदिर में तैनात सफाई कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने तुरंत उसे काबू कर लिया। आरोपी को मंदिर परिसर में ही बांध दिया गया और उसकी जमकर धुनाई की गई। इसके बाद सूचना मिलने पर थाना पीएयू की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।