संगरूर | जिला पुलिस द्वारा युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत मई माह में नशा तस्करी के 133 मामले दर्ज कर 176 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चाहल ने बताया कि 1 मई से 31 मई तक ड्रग के 86 मामले दर्ज कर 124 आरोपी काबू किए गए। उनसे 5 किलोग्राम हेरोइन, 500 ग्राम अफीम, 75 किलो भुक्की, 244 ग्राम चरस, 330 ग्राम गांजा-सुल्फा, 4649 नशीली गोलियां, 6 नशीली शीशियां और 5.82 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद की गई है। इसी तरह शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ 47 मामले दर्ज कर 52 आरोपियों को काबू किया गया है। उनसे 602.250 लीटर शराब ठेका देसी, 191.750 लीटर नाजायज शराब, 9 लीटर शराब अंग्रेजी, 300 लीटर स्परिट, 1 चालू भट्ठी और 3015 लीटर लाहन बरामद की गई है। इसके अतिरिक्त एक आरोपी को गिरफ्तार करके 5 चोरीशुदा मोटरसाइकिल और मोटरसाइकिलों के पार्ट्स बरामद किए गए। नकली पुलिस मुलाजिम बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 30 हजार रुपए, पुलिस वर्दी, एक नकली पिस्टल बरामद किया गया। लूट व चोरी के 2 मामले ट्रेस करके 5 आरोपी काबू किए गए। उनसे 2 मोबाइल व पैसे बरामद किए गए। पुलिस ने 57 गांवों में नशे के दुष्प्रभावों संबंधी जागरूक किया।
मई में 176 नशा तस्कर काबू
10