भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने मकाऊ ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो की जोड़ी अगले दौर में पहुंच गई है। आयुष ने चीनी ताइपे के खिलाड़ी को हराया
सातवीं वरीयता प्राप्त और वर्ल्ड रैंकिंग में 31वें स्थान पर काबिज आयुष ने बुधवार को चीनी ताइपे के हुआंग यू काई को सीधे गेम में 21-10, 21-11 से हराया। यह मुकाबला मात्र 31 मिनट में समाप्त हुआ, जिसमें आयुष ने अपनी तेजी और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो की जोड़ी ने थाईलैंड की जोड़ी को हराया
मिक्स्ड डबल्स में पांचवीं वरीयता प्राप्त और वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें स्थान पर मौजूद ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो की जोड़ी ने थाईलैंड के रतचापोल मक्कासासिथोर्न और नट्टमोन लाइसुआन को 21-10, 21-15 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। यह मुकाबला केवल 26 मिनट तक चला, जिसमें भारतीय जोड़ी ने अपनी शानदार तालमेल और रणनीति से जीत हासिल की। सतीश कुमार प्री क्वार्टर फाइनल में हारे
मेन्स सिंगल्स में सतीश कुमार करुणाकरन के लिए टूर्नामेंट का सफर समाप्त हो गया। उन्हें प्री-क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के जस्टिन होह के खिलाफ 19-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला 37 मिनट तक चला।
वहीं वर्ल्ड रैंकिंग में 34वें स्थान पर मौजूद रोहन कपूर और रुत्विका शिवानी गड्डे की जोड़ी को चीनी ताइपे के वू गुआन जुन और ली चिया सिन के खिलाफ 20-22, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला भी 37 मिनट तक चला। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी ओवल टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी:अर्शदीप डेब्यू करेंगे, आकाश की वापसी या कुलदीप को मौका; 5 सवालों में जानिए भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी-2025 आखिरी पड़ाव पर है। 31 जुलाई से 5 मैचों की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला ओवल मैदान पर जाएगा। फिलहाल, इंग्लिश टीम 2-1 की बढ़त पर है। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत इसे जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना चाहेगा, जबकि इंग्लिश टीम ओवल जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पूरी खबर
मकाऊ ओपन:आयुष शेट्टी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, ध्रुव-तनिषा की जोड़ी भी आगे बढ़ी
2