2
आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की याचिका पर मोहाली अदालत में सुनवाई शुरू हो गई है। दोनों तरफ के वकीलों की तरफ से दलीलें पेश की जा रही है। माना जा रहा है कि आज अर्जी पर फैसला हो सकता है। गत सुनवाई पर सरकार की तरफ से बैरक बदलने संबंधी याचिका पर जवाब दाखिल कर दिया गया था। वहीं, मजीठिया दो अगस्त तक न्यायिक हिरासत में चल रहे है। इस समय वह पटियाला स्थित न्यू नाभा जेल में बंद है।